Thursday, Jan 29, 2026

चंडीगढ़ में ‘एमसी वन पास’ पार्किंग सिस्टम की शुरुआत, क्यूआर कोड स्कैन कर बनाएं अपना मासिक पार्किंग पास


  • By Vinita Kohli,
  • Content Credit : जगमार्ग रिपोर्टर, मयंक मिश्रा
  • Jan 28, 2026
  • in चंडीगढ़
101 views

चंडीगढ़: स्मार्ट और नागरिक-केंद्रित शहरी परिवहन को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए नगर निगम चंडीगढ़ ने बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से सेक्टर-22 स्थित एमसी पार्किंग स्थल पर ‘एमसी वन पास’ पार्किंग सिस्टम का शुभारंभ किया। पार्किंग पास प्राप्त करने के लिए किसी भी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। नागरिक एमसी तथा बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइटों, पार्किंग स्थलों पर उपलब्ध क्यूआर कोड और समाचार पत्रों में प्रकाशित क्यूआर कोड को स्कैन कर आसानी से अपना मासिक पार्किंग पास स्वयं जनरेट कर सकेंगे। इस अभिनव पहल का औपचारिक उद्घाटन मेयर हरप्रीत कौर बबला द्वारा किया गया। इस अवसर पर मेयर ने इसे शहरवासियों के लिए एक सोच-समझकर दिया गया उपहार बताते हुए कहा कि यह व्यवस्था पार्किंग प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और किफायती बनाने के साथ-साथ डिजिटल गवर्नेंस को भी बढ़ावा देगी। उन्होंने कहा कि ‘एमसी वन पास’ प्रणाली से नागरिकों को निर्बाध, तेज़ और झंझटमुक्त पार्किंग सुविधा मिलेगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी। 


समारोह को संबोधित करते हुए मेयर हरप्रीत कौर बबला ने कहा कि ‘एमसी वन पास’ पहल चंडीगढ़ की पार्किंग व्यवस्था को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसके तहत नागरिकों और दैनिक यात्रियों को निर्बाध, कैशलेस और पूर्णतः डिजिटल पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत नागरिक मात्र ₹250 में दोपहिया वाहनों तथा ₹500 में चारपहिया वाहनों के लिए मासिक पार्किंग पास प्राप्त कर सकते हैं। यह व्यवस्था नियमित यात्रियों पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को कम करने के साथ-साथ सुविधा और सुगम पहुंच को भी सुनिश्चित करेगी। बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से शुरू की गई यह योजना शहरी सुविधाओं को आधुनिक बनाने और डिजिटल सेवाओं को मज़बूत करने की दिशा में नगर निगम और बैंकिंग क्षेत्र के बेहतर तालमेल को दर्शाती है। 


नगर निगम द्वारा जारी ‘एमसी वन पास’ मासिक पार्किंग पास नगर निगम चंडीगढ़ के अधीन आने वाले सभी पार्किंग स्थलों पर मान्य होगा। इनमें एलांते मॉल के सामने की सरफेस पार्किंग, सेक्टर-17, 22 और 35 की पार्किंग, लेक पार्किंग, सेक्टर-17 की मल्टी-लेवल पार्किंग सहित अन्य निर्धारित पार्किंग स्थल शामिल हैं। सभी पार्किंग स्थलों की पूरी जानकारी नगर निगम चंडीगढ़ और बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध है। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार यह नई पार्किंग प्रणाली डिजिटल भुगतान, पारदर्शी शुल्क व्यवस्था और बेहतर प्रबंधन को सुनिश्चित करेगी। इससे न केवल पार्किंग संचालन में दक्षता बढ़ेगी, बल्कि शहरी यातायात व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित करने में मदद मिलेगी। योजना की प्रमुख विशेषताओं की जानकारी देते हुए नगर निगम चंडीगढ़ के आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि ‘एमसी वन पास’ पार्किंग सिस्टम के अंतर्गत पीले नंबर प्लेट वाले वाणिज्यिक चारपहिया वाहन भी शामिल किए गए हैं, जिससे यह पहल अधिक समावेशी बन गई है और वाहन उपयोगकर्ताओं के व्यापक वर्ग को लाभ मिलेगा।


उन्होंने इस प्रणाली को पार्किंग प्रबंधन में एक प्रगतिशील सुधार बताते हुए कहा कि इससे पारदर्शिता बढ़ेगी, मैनुअल हस्तक्षेप में कमी आएगी और पूरे शहर में कुशल, सुव्यवस्थित एवं प्रभावी पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकेगी। नगर निगम आयुक्त ने कहा कि यह सुविधा न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि नागरिकों को पूरी तरह डिजिटल, पारदर्शी और झंझटमुक्त पार्किंग अनुभव प्रदान करेगी। नगर निगम चंडीगढ़ की नागरिक सुविधा के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हुए आयुक्त ने कहा कि पास पार्किंग सिस्टम को भविष्य में अधिक पार्किंग स्थलों तक बढ़ाया जाएगा। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पूरे शहर में नागरिकों को समान, सुविधाजनक और डिजिटल पार्किंग अनुभव प्राप्त हो। इस कार्यक्रम में नगर निगम के विशेष आयुक्त प्रदीप कुमार, संयुक्त आयुक्त डॉ. इंदरजीत, क्षेत्रीय पार्षद दमनप्रीत सिंह सहित अन्य पार्षद उपस्थित थे। इसके अलावा  प्रवीण दुग्गल, अध्यक्ष, सेक्टर-22डी मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन; संजीव चड्ढा, अध्यक्ष, चंडीगढ़ बेपार मंडल; और राजेश कुमार शर्मा, उप महाप्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र के व्यापारी प्रतिनिधि और स्थानीय निवासी भी मौजूद थे।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़ में ‘एमसी वन पास’ पार्किंग सिस्टम की शुरुआत, क्यूआर कोड स्कैन कर बनाएं अपना मासिक पार्किंग पास

Please Login to comment in the post!

you may also like