Thursday, Jan 29, 2026

चंडीगढ़ पुलिस ने 2.30 घंटे में चोरी का मामला सुलझाया, आरोपी गिरफ्तार


  • By Vinita Kohli,
  • Content Credit : जगमार्ग रिपोर्टर, रिदम आचार्य
  • Jan 29, 2026
  • in चंडीगढ़
30 views

चंडीगढ़: यूटी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक चोरी के मामले को महज ढाई घंटे में सुलझा लिया। सीसीटीवी फुटेज और मानव खुफिया तंत्र की मदद से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार थाना सेक्टर-19 में एफआईआर 27 जनवरी को दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता अंशुल यादव, सेक्टर-20डी, चंडीगढ़ निवासी, ने बताया कि वह अपने दोस्त अंकित के साथ किराए के मकान में रहता है। 25 जनवरी को अज्ञात व्यक्ति ने उनके कमरे से 14 इंच का लैपटॉप, अंकित का पर्स जिसमें लगभग 15 ग्राम वजन की सोने की चेन थी, तथा एक सफेद रंग का एप्पल आईफोन-13 चोरी कर लिया।


मामला दर्ज होते ही पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति सीढ़ियों पर घूमता हुआ दिखाई दिया। साथ ही स्थानीय सूत्रों और व्यक्तिगत सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। इन प्रयासों के आधार पर आरोपी करण शर्मा (23 वर्षीय), डड्डूमाजरा निवासी, की पहचान कर उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। शेष सामान की बरामदगी के लिए आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले की जांच जारी है। चंडीगढ़ पुलिस ने कहा कि यह कार्रवाई उनकी तत्परता और तकनीकी संसाधनों के प्रभावी उपयोग को दर्शाती है, जिससे आम जनता में पुलिस पर विश्वास और मजबूत हुआ है।

author

Vinita Kohli

चंडीगढ़ पुलिस ने 2.30 घंटे में चोरी का मामला सुलझाया, आरोपी गिरफ्तार

Please Login to comment in the post!

you may also like