- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 04:35
चंडीगढ़: राजस्थान परिवार सेवा संस्था द्वारा रविवार को राम दरबार क्षेत्र में कंबल वितरण एवं निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस सामाजिक सेवा कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित कर उन्हें ठंड से राहत प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान लगभग 200 कंबलों का वितरण किया गया। इसके साथ ही लगाए गए निःशुल्क मेडिकल कैंप में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई। चिकित्सकों की टीम ने मरीजों का ब्लड प्रेशर, शुगर सहित सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा आवश्यक दवाइयां और परामर्श भी निःशुल्क उपलब्ध कराए गए।
इस अवसर पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने राजस्थान परिवार सेवा संस्था के सेवा भाव की सराहना करते हुए कहा कि समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों की सहायता करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सेवा कार्यक्रम न केवल जरूरतमंदों को राहत पहुंचाते हैं, बल्कि समाज में सहयोग, संवेदनशीलता और मानवीय मूल्यों को भी सुदृढ़ करते हैं। संस्था के संस्थापक पवन कुमार ने बताया कि राजस्थान परिवार सेवा संस्था लंबे समय से सामाजिक एवं जनकल्याणकारी गतिविधियों में सक्रिय है और भविष्य में भी स्वास्थ्य, शिक्षा और जरूरतमंदों की सहायता से जुड़े कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे। संस्था के अध्यक्ष भरू गिरी ने कहा कि संस्था का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है। कार्यक्रम में महासचिव दलबीर सिंह, सचिव संजीव कुमार सहित संस्था के अन्य पदाधिकारी एवं स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर क्षेत्र की एरिया काउंसलर नेहा मुसावट की भी उपस्थिति रही। राजस्थान परिवार सेवा संस्था द्वारा किए गए इस सामाजिक सेवा कार्य की स्थानीय नागरिकों ने सराहना की और इसे जनकल्याण की दिशा में एक सराहनीय एवं प्रेरणादायी पहल बताया।