Thursday, Jan 29, 2026

मोहाली एसएसपी कार्यालय के बाहर कार में बैठ रहे युवक की गोलियां मार कर हत्या: पत्नी बाल बाल बची, हमलावर मौके से फरार, पुलिस जांच में जुटी


24 views

मोहाली: मोहाली एसएसपी ऑफिस के बाहर अपनी कार में बैठे गुरविंदर सिंह गुरी नाम के एक युवक को आज दोपहर मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोगों ने गोली मार दी। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटिव कॉम्प्लेक्स के बाहर हुई इस घटना ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और आम लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इतना ही जिस समय युवक को गोलियां मार कर हत्या करने का मामला सामने आया पुलिस और प्रशासिनक अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। जानकारी के मुताबिक गुरविंदर सिंह नाम का यह युवक अपनी कार में यहां आया था और उसकी पत्नी भी उसके साथ थी। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटिव कॉम्प्लेक्स से बाहर आने के बाद वह अपनी कार में बैठने ही वाला था कि मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोगों ने उसे गोली मार दी।

चश्मदीदों के मुताबिक, इनमें से एक युवक सरदार था जो मोटरसाइकिल पर ही बैठा रहा जबकि दूसरा व्यक्ति (जिसने हेलमेट पहना हुआ था) मोटरसाइकिल से उतरकर फायरिंग करने लगा। इस दौरान लगभग 14 से 15 राउंड फायरिंग होने की बात कही जा रही है। लेकिकन वारदात के तुरंत ही किसी को अंदर और बाहर प्रशासिनक कांप्लेक्स से बाहर नहीं जाने दिया गया । इस दौरान जब मृतक की पत्नी अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाई तो हमलावरों ने उस पर भी फायरिंग की लेकिन वह बाल बाल बच गई। मृतक गुरविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग गए। फायरिंग की सूचना मिलते ही डीआइजी नानक सिंह, एसएसपी मोहाली हरमनदीप सिंह हंस, डीएसपी सिटी 2 हरसिमरन सिंह बल के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस घटना की हर पहलुओं को बारीकी से जांच करने का दावा कर रही है । इसके अलावा पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी करके भी जांच करने करने की बात कही है।

इस संबंध में संपर्क करने पर मौके पर डीआइजी रोपड रेंज नानक सिंह ने कहा कि मरने वाले युवक की पहचान गुरविंदर सिंह गुरी के रूप में हुई है जिस पर कई राउंड गोलियां मार कर हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच करना भी शुरू कर दिया है और पुलिस के पास कुछ अहम सुराग व लीड हाथ लगी है जिससे हमलवरों केा जल्द से जल्द काबू कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवक अफीम केस मामले में पेशी भुगतने आया हुआ था, जिस पर पुलिस को चार किलो अफीम बरामद हुई थी। जिसमें मरने वाला युवक गुरविंदर जमानत पर था। डीआइजी ने कहा कि मरने वाले का अपराधिक बैकग्रांउड से था और बाकी एंगल की भी जांच की जाएगीा। उन्होंने कहा कि मारने वाले अभी तक की जांच में दो व्यक्ति सामने आ रहे हैं और पुलिस की ओर से टीमों का गठन करके उनकी धर पकड के लिए छापेमारी भी की जा रही है और जल्द ही वह काबू कर लिए जाएंगें।

author

Vinita Kohli

मोहाली एसएसपी कार्यालय के बाहर कार में बैठ रहे युवक की गोलियां मार कर हत्या: पत्नी बाल बाल बची, हमलावर मौके से फरार, पुलिस जांच में जुटी

Please Login to comment in the post!

you may also like