- by Vinita Kohli
- Dec, 11, 2025 04:57
मोहाली: पंजाब के मोहाली में बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्यालय के पास दिनदहाड़े हुई गोलीबारी ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के चचेरे भाई की 2020 में हुई हत्या के एक आरोपी गुरविंदर सिंह उर्फ लम्बड़ की दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
अदालत में पेशी के बाद बनाया गया निशाना
गुरविंदर सिंह अपनी पत्नी के साथ एक चार किलो अफीम बरामदगी मामले की सुनवाई के लिए अदालत आया था। सुनवाई के बाद जब वह अपनी पत्नी के साथ सड़क किनारे खड़ी कार के पास पहुंचा, तभी पहले से घात लगाए बैठे एक हमलावर ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।
मौके पर ही मौत, समय करीब तीन बजे
पुलिस के अनुसार यह घटना दोपहर करीब तीन बजे हुई, जब गुरविंदर अपनी कार के पीछे खड़ा था। कई गोलियां लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पत्नी का आरोप: गोल्डी बराड़ से मिल रही थीं धमकियां
गुरविंदर की पत्नी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसके पति को विदेश में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से लगातार धमकियां मिल रही थीं। इसी आधार पर मोहाली पुलिस ने गोल्डी बराड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी का दावा
घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक अपुष्ट पोस्ट सामने आई, जिसमें गैंगस्टर गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा और विक्की पहलवान ने गुरविंदर की हत्या की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में दावा किया गया कि यह हत्या गुरलाल सिंह बराड़ की मौत का बदला है।
2020 में हुई थी गुरलाल सिंह बराड़ की हत्या
गुरलाल सिंह बराड़, जो गोल्डी बराड़ का चचेरा भाई था, उसकी 2020 में चंडीगढ़ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उस हत्याकांड में गुरविंदर सिंह का नाम भी सामने आया था।
पुलिस का बयान: आपराधिक रिकॉर्ड और कई पहलुओं की जांच
रूपनगर रेंज के डीआईजी नानक सिंह ने बताया कि गुरविंदर अफीम तस्करी के मामले में जमानत पर था और उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी है। उन्होंने कहा कि गुरलाल बराड़ हत्याकांड में उसकी कथित भूमिका की भी जांच की जा रही है।