- by Vinita Kohli
- Nov, 07, 2025 10:51
मोहाली: पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष डा. सुभाष शर्मा ने कहा कि पंजाब को मोदी सरकार ने बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव मोहाली की सेमीकंडक्टर लैब का निरीक्षण करने आए और उन्होंने लैब के मार्डनाइजेशन एवं विस्तार के लिए 4500 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि इस लैब का किसी भी सूरत में प्राइवेटाइजेशन नहीं होगा। यह हमेशा सरकार के पास रहेगी और सरकार इसको और विस्तारित करेगी ताकि भारत सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में दुनिया का नंबर वन देश बने। पंजाब भाजपा इन अहम घोषणाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद करती है। इस लैब से जहां देश को लाभ होगा वहीं पंजाब विशेषकर मोहाली को आर्थिक तौर पर लाभ होगा वहीं रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। डा. सुभाष शर्मा ने पंजाब सरकार से मांग की कि इस लैब के विस्तार के लिए एसईएल को जिस 25 एकड़ जमीन की जरूरत है उसे जमीन मुहैया करवाई जाए ताकि केंद्र सरकार के फंड की मदद से इसका ज्यादा विस्तार और मार्डनाइजेशन हो सके।