Friday, Jan 16, 2026

हरियाणा: बास्केटबॉल पोल गिरने से नेशनल प्लेयर की मौत, रोहतक के खेल अधिकारी सस्पेंड, खेलमंत्री ने मीटिंग बुलाई


116 views

रोहतक: हरियाणा के रोहतक में जिला खेल अधिकारी अनूप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर बास्केटबॉल कोर्ट गिरने से हुई नेशनल खिलाड़ी की मौत के बाद में कार्रवाई की गई है। साथ ही लाखनमाजरा बास्केटबॉल नर्सरी को भी सस्पेंड करते हुए जांच और खेल उपकरणों में सुधार के लिए एक कमेटी भी बनाई गई है। बास्केटबॉल कोच और राजीव गांधी स्टेडियम के इंचार्ज को कमेटी में शामिल किया गया है। खिलाड़ी की मौत के बाद खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने 28 नवंबर को पचंकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में एक हाई लेवल मीटिंग भी बुला ली है। इसमें वरिष्ठ अधिकारियों समेत सभी जिला खेल अधिकारियों को भी बुलाया गया है। लाखनमाजरा में बास्केटबॉल कोर्ट पर लंबे समय से एक खेल नर्सरी चल रही है। यह स्टेडियम ग्राम पंचायत के अधीन है। 


स्टेडियम का रखरखाव 4 साल से अटका हुआ था। एक हफ्ते पहले ही काम का टेंडर लगा था। गौरतलब है कि लाखनमाजरा में बास्केटबॉल कोर्ट में काफी लंबे समय से खेल नर्सरी चल रही है। यह स्टेडियम ग्राम पंचायत के आधीन है और यह नर्सरी ग्राम पंचायत द्वारा लगाए गए कोच द्वारा चलाई जाती है। खेल नर्सरी के आवंटन हेतु फिजिबिलिटी रिपोर्ट जिला खेल अधिकारी द्वारा खेल विभाग को दी जाती है इस कारण यह कडी कार्रवाई खेल नर्सरी व जिला खेल अधिकारी पर शुरूवाती तौर पर कि गई है। 

author

Vinita Kohli

हरियाणा: बास्केटबॉल पोल गिरने से नेशनल प्लेयर की मौत, रोहतक के खेल अधिकारी सस्पेंड, खेलमंत्री ने मीटिंग बुलाई

Please Login to comment in the post!

you may also like