Follow us on
Saturday, April 27, 2024
Horoscope

साप्ताहिक राशिफल 04 से 10 अक्तूबर

October 03, 2021 07:27 AM

मेष - इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा तनावपूर्ण रहेगा। यद्यपि जातक अपने परिश्रम से परिस्थितियों को पटरी पर लाने के लिए खूब परिश्रम करेगा लेकिन कार्य को पटरी पर लाने में कुछ न कुछ दिक्कतें बनी रह सकती है। लेकिन कई परेशानियों का मुकाबला करने में जातक सफल होगा। यह समय भागदौड़ एवं मानसिक उलझनों के बीच निरन्तर आगे बढ़ने वाला समय होगा। सप्ताह के अन्त तक आते-आते कुछ आशाजनक परिस्थितियाँ बनेगीं। जिससे जातक की सक्रियता बढ़ेगी और जातक के परिश्रम का भी प्रतिफल मिलेगा। निरन्तर सक्रिय बने रहें और अपनी गतिशीलता को जारी रखें। व्यवसायिक दृष्टि से समय मिलाजुला रहेगा। सोच-समझकर बाजार में पैसा लगाने पर लाभप्रद स्थितियाँ बनेगीं लेकिन थोड़ी-सी असावधानी व्यवसायिक परेशानी का कारण बन सकती है।

वृष - इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय रहेगें लेकिन अतिउत्साह एवं असावधानी से किसी बड़ी परेशानी में भी उलझ सकते है। वाहन आदि सावधानीपूर्वक चलायें नहीं तो चोट-चपेट की स्थिति बन सकती है। लोगों पर अतिविश्वास करने से बचें। कोई विश्वसनीय अपने बौद्धिक जाल में फँसाकर जातक का नुकसान कर सकता है या जातक के कार्यों को उलझा सकता है। सावधानी से कार्य करें और निरन्तर गतिशीलता बनायें रखें। समय बहुत अनुकूल नहीं हैं इसलिए सोच-समझकर ही बाजार में पैसा लगायें नहीं तो बड़ी आर्थिक हानि का योग बन सकता है। पर्यटन करने से बचें नहीं तो यात्राजनित परेशानियों का योग बन सकता है। जिससे जातक अत्यधिक आर्थिक दबाव में या किसी विषम परिस्थिति के कारण मानसिक तनाव में आ सकता है। इस इस राशि के जातक यदि अपाहिजों को दान करेगें तो परेशानियाँ कम आयेगीं।

मिथुन - इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय अनुकूल बना रहेगा। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। जातक जो भी योजना बनायेगा या जिस बिन्दु पर काम करेगा। उस पर जातक को बड़ी सफलता मिल सकती है। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह उत्तम है बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाना लाभप्रद हो सकता है। निरन्तर गतिशील बने रहें और अपने कार्यों को नई दिशा देते रहें। विद्यार्थियों का मन भी पढ़ाई-लिखाई में लगेगा। किसी बड़ी प्रतियोगिता की तैयारी में जातक उत्साहित बना रहेगा। कोई बड़ी सफलता मिलने का भी योग बन सकता है। परिस्थितियाँ अनुकूल है इसलिए जातक यदि कोई जोखिम उठाता है तो उसमें सफल होने का योग अधिक है। गणेश जी की पूजा से स्थितियाँ अधिक अनुकूल होगीं।

कर्क - इस सप्ताह इस राशि के जातकों को सप्ताह के प्रारम्भ में थोड़ा मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है लेकिन सप्ताह के मध्य आते-आते परेशानियाँ कम होगीं और जो भी विषम स्थितियाँ बनी हुई है वो पटरी पर आने लगेगीं। जातक को निरन्तर सक्रिय बने रहना चाहिए। सप्ताह का अन्त आते-आते कुछ महत्वपूर्ण एवं सुखद समाचार मिल सकते है। जातक यदि व्यवसाय में होगा तो सप्ताह के प्रारम्भ में थोड़ी आर्थिक कठिनाईयाँ रहेगीं। मध्य से आर्थिक सुधार होता रहेगा। अन्त आते-आते बड़े लाभ की स्थितियाँ बन सकती है। इस सप्ताह इस राशि वालों का मन थोड़ा उथल-पुथल में रहेगा। प्रेम-संबंधों में उतार-चढ़ाव के साथ गतिशीलता बनी रहेगी। सप्ताह के अन्त आते-आते प्रेम परवान पर चढ़ सकता है या प्रेमी से अंतरंगता बढ़ सकती है। शिव जी को जल दें इससे स्थितियाँ अनुकूल रहेगीं।

सिंह - इस सप्ताह इस राशि के जातक सक्रिय बने रहेगें। भागदौड़ का सकारात्मक परिणाम मिलेगा। जातक अपनी सूझ-बूझ से किसी कार्य को सही दिशा देने में सफल हो सकता है। निरन्तर क्रियाशील बने रहें। भाग्य भी जातक का साथ देगा लेकिन थोड़ा बहुत मानसिक तनाव बना रह सकता है। सरकारी सेवा से जुड़े लोगों का मन आर्थिक एवं व्यवसायिक कार्यों के प्रति अधिक लगेगा या किसी बड़े प्रोजेक्ट पर जातक को कार्य करने का अवसर मिल सकता है। निरन्तर सक्रिय बने रहें और अपनी गतिशीलता बनायें रखें। व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह अनुकूल है। बाजार में पैसा लगाना लाभप्रद हो सकता है। सक्रियता बनायें रखें।

कन्या - इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा। जहाँ एकतरफ कार्यों को गतिशील बनाने में बुध एवं सूर्य की अहम भूमिका रहेगी वहीं मंगल जातक के कार्यों में विलम्ब एवं व्यवधान खड़ा कर सकता है लेकिन सोच-समझकर एवं सही निर्णय लेने पर जातक बड़े लाभ को अर्जित करने में सफल हो सकता है। क्रियाशील बने रहें और अपनी गतिशीलता बढ़ायें। इससे पारिवारिक एवं व्यवसायिक हर तरह की गतिविधियाँ पटरी पर आयेगीं और जातक की क्रियाशीलता बनी रहेगीं। विद्यार्थियों के लिए भी समय थोड़ी कठिनाईयों के साथ लगभग अनुकूल रहेगा। क्रियाशील बने रहें। भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखकर पढ़ाई-लिखाई के प्रति तत्पर्यता बनायें रखें।

तुला - इस सप्ताह इस राशि के जातक थोड़ा मानसिक तनाव से गुजर सकते है। प्रेम-संबंधों में थोड़ा तनाव या खटास की स्थिति बन सकती है। अत्यधिक खर्च भी तनाव दे सकता है किसी पर भी आँख बंद करके विश्ववास न करें नहीं तो अनावश्यक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। सोच-समझकर कार्य करें और अपनी गतिशीलता बनायें रखें। व्यवसायिक दृष्ट से सप्ताह अनुकूल नहीं है इसलिए बाजार एवं शेयर मार्केट में सोच-समझकर ही पैसा लगायें। बिना सोच-समझे या अधिक पैसा लगाने पर जातक किसी विकट परेशानी में उलझ सकता है। इस सप्ताह हर कार्य को सोच-समझकर करें अंधविश्वास से बचें। किसी देवी की पूजा करने से स्थितियाँ पटरी पर आयेगीं।

वृश्चिक - इस सप्ताह इस राशि के जातकों का मन उत्साह से भरा रहेगा और जातक का मनोबल बड़ा से बड़ा कार्य करने के उत्साहित बना रहेगा लेकिन इस सप्ताह सावधानी बनायें रखें। जातक प्रेम-संबंध के मकड़जाल में फँस सकता है जिसके कारण अधिक पैसा व्यय हो सकता हैं सावधानी बनायें रखें और निरन्तर क्रियाशील बने रहें। व्यवसायकि दृष्टि से भी सप्ताह मिलाजु रहेगा। व्यवसाय में अधिक पैसा लगाने से बचें। व्यवसायिक प्रतिफल हो सकता है उतना अच्छा न आयें लेकिन सावधानीपूर्वक क्रियाशील बने रहें और अपने कार्यों को गति प्रदान करते रहें। इस सप्ताह किसी बात को लेकर जातक मानसिक तनाव से गुजर सकता है अनावश्यक मानसिक उलझनों में घिरे रहने के कारण जातक उचित समय पर उचित निर्णय लेने जैसी परेशानियों में आ सकता है। सावधानी बनायें रखें। अपाहिजों को दान करने से राहत मिलेगी।

धनु - इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा तनावपूर्ण रहेगा। हर कार्य को पटरी पर लाने में जातक को अधिक मानसिक कसरत करनी पड़ सकती है लेकिन सावधानी बनायें रखें। और अपनी क्रियाशीलता और संघर्ष से स्थितियों को पटरी पर लाने का निरन्तर प्रयास करें। कुछ विषम परिस्थितियों से निपटने का योग बन सकता है। लेकिन निरन्तर सावधानी बनायें रखें। घर परिवार जैसी समस्यायें जातक को तनाव दे सकती है। क्रियाशील बनें रहें। अपने कार्यों को गति प्रदान करते रहें। सुख-सुविधाओं की दृष्टि सप्ताह अभी उत्तम नहीं है व्यवसायिक दृष्टि से भी उतार-चढ़ाव को बीच गतिशीलता बनी रह सकती है। विष्णु जी की पूजा से स्थितियाँ अनुकूल होगीं और कई महत्वपूर्ण कार्य पटरी पर आयेगें।

मकर - इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। जहाँ एक तरफ शनि सक्रियता बनायें हुए है वहीं दूसरी तरफ नीच का गुरु जातक के हर कार्यों में व्यवधान खड़ा करें हुए है। सावधानी से कार्य करें और अपनी गतिशीलता बनायें रखें। किसी भी तरह के जोखिम से बचें। अत्यधिक ज्ञानी एवं गुणा भाग करने वाले लोगों से सावधान रहें। जातक को विरोधी किसी मकड़जाल में फँसा सकते है इसलिए सावधानी बनायें रखें। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा सोच-समझकर ही लगायें नहीं तो किसी बड़ी हानि का योग बन सकता है। इस सप्ताह भ्रमण से बचें। बीच-बीच में व्यवधान एवं विषम परिस्थितियों का योग बन सकता है। लेकिन सक्रियता बनायें रखें। भविष्य के कार्यों को ध्यान रखते हुए। निरन्तर परिश्रम करें। वर्तमान की चुनौतियों से निपटने का प्रयास करें।

कुंभ - इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय लगभग अनुकूल रहेगा। जातक के परिश्रम का प्रतिफल मिलेगा। क्रियाशील बने रहें। चुनौतीपूर्ण कार्यों के कारण जातक की साख बढ़ेगी। निरन्तर क्रियाशीलता एवं परिश्रम से जातक अपनी स्थिति को आगे बढ़ाने में सफल होगा। निर्माण कार्यों एवं ठेकेदारी के कार्यों से जातक को बड़ा लाभ मिल सकता है। ज्ञान-विज्ञान से जुड़े लोगों के लिए भी सप्ताह अनुकूल है किसी बड़ी कार्ययोजना में आगे बढ़ने पर जातक को विशेष फलों की प्राप्ति हो सकती है व्यवसायिक दृष्टि से भी सप्ताह लगभग अनुकूल है। बाजार एवं शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर लाभप्रद स्थितियाँ बन सकती है निरन्तर क्रियाशील बने रहें और अपने कार्यों को सही दिशा में ले जाने का निरन्तर प्रयास करते रहें। शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से विशेष लाभ मिल सकता है।

मीन - इस सप्ताह इस राशि के जातकों का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। क्योंकि राशि का स्वामी गुरु वक्री चल रहा है और नीच राशि में स्थित है। इसलिए सावधानी से कार्य करें जातक के व्यक्तित्व पर प्रश्नचिन्ह्र लग सकता है इसलिए सोच-समझकर निर्णय लें और अपने कार्यों को सही दिशा देने का निरन्तर प्रयास करें। व्यवसाय में भी उतार-चढ़ाव के साथ तनावपूर्ण स्थितियाँ बनी रह सकती है इसलिए सोच-समझकर ही बाजार में पैसा लगायें नहीं तो बड़ी हानि से जातक को गुजरना पड़ सकता है सोच-समझकर कार्य करें। विद्यार्थियों का मन भी पढ़ाई-लिखाई में कम लगेगा। किसी बड़ी प्रतियोगिता में सफलता न मिलने से थोड़ी मायूसी की स्थिति बन सकती है। सूर्य को जल एवं हनुमान चालीसा का पाठ करने से स्थितियाँ अनुकूल होगीं और बाधाओं में कमी आयेगीं।

 
Have something to say? Post your comment