Follow us on
Friday, April 26, 2024
Haryana

हरियाणा में छात्रों को मिले टैबलेट के बाद सिम कार्ड के लिये सभी औपचारिकताएं पूरी, क्लिक कर देखें पूरी जानकारी

May 08, 2022 05:54 PM

चंडीगढ़: छात्रों में ई-लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार ने ई-अधिगम योजना के तहत छात्रों को टैबलेट वितरित किए हैं। इन टैबलेट्स में छात्रों को इंटरनेट की सुविधा भी दी गई है। हरियाणा सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि इंटरनेट के लिए छात्रों को सिएम कार्ड की व्यवस्था करवाई गई है लेकिन कुछ खंडों में विद्यार्थियों द्वारा पहचान पत्र उपलब्ध ना करवाने के कारण सिम कार्ड एक्टिवेट नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि सिम कार्ड के लिये अन्य औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं, केवल आईडी की वेरिफिकेशन का कार्य चल रहा है।

प्रवक्ता ने बताया कि सरकार द्वारा स्कूलों के प्रांगण में जियो तथा एयरटेल द्वारा सोमवार से कैम्प लगाने की व्यवस्था कर दी गई है ताकि सभी को सिमकार्ड दिया जा सके। इसके साथ ही सभी टैबलेट में मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट (एमडीएम) की व्यवस्था की गई है ताकि विद्यार्थी अवांछित कंटेंट ना देख सके, इसके लिये एक्टिवेशन अनिवार्य है। हालांकि सभी टैबलेट वाईफाई से एनेबल हैं और अधिकतर विद्यार्थी इन्हें वाईफाई से जोड़कर चला सकते हैं। यहां यह भी बता दें कि टैबलेट को बच्चों से वापस नहीं लिया जा रहा है, विद्यार्थी इनका प्रयोग कर रहे हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि इसके साथ ही शिक्षकों को इसके लिये प्रशिक्षण प्रदान कर दिया गया है। अगले सप्ताह से विद्यार्थियों, अध्यापकों तथा प्रशिक्षकों की मैपिंग आरम्भ हो रही है तथा विभिन्न डैशबोर्ड भी रिपोर्टिंग के लिये समुचित कर दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि 5 मई को कुल 119 केंद्रों पर टैबलेट का वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए थे जिसमें 21 जिलों में ज़िले स्तरीय कार्यक्रम और रोहतक में राज्य स्तरीय कार्यक्रम हुआ। इसमें 10वीं और 12वीं के छात्रों को फ्री डेटा के साथ टैबलेट दिए गए।

 
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
हरियाणा के रेवाड़ी में जीप ने व्यक्ति को टक्कर मारी, 50 मीटर तक घसीटा Haryana News: करनाल में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम Haryana News: करनाल के जीबीएन राजकीय पॉलिटेक्निक नीलोखेड़ी रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन Haryana News: सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को बाइक सवार ने मारी टक्कर खेल के क्षेत्र में हरियाणा का प्रदर्शन बेमिसाल : मनोहर लाल पंचकूला में सीएम फ्लाइंग की रेड: 5440 रुपए कैश, देसी शराब समेत 5 लोग गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक मई को हेलीमंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे: जरावता गुरुग्राम के डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आगः फायर ब्रीगेट की 12 गाड़ियां मौके पर Haryana News: सिक्ख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस Haryana News: मतदान की अपील करने करनाल पहुंची मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सुमन सैनी