Follow us on
Saturday, April 27, 2024
Haryana

Kalka: हाउसिंग बोर्ड कालोनी की स्ट्रीट लाइटें बंद, निवासी अंधकार में रहने को मजबूर : मुकेश सोढी

August 18, 2022 12:03 PM
कालका,(सुभाष कोहली): कालका शहर की कई कालोनियों में स्ट्रीट लाइटें बंद होने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शाम ढलते ही कालोनियों में अंधेरा पसरा रहता है। ऐसा ही हाल हाउसिंग बोर्ड कालोनी में देखने को मिल रहा है। कालोनी निवासी एवं एडवोकेट मुकेश सोढी का कहना है कि मकान नं 1 से लेकर मकान नं 22 तक के एरिया में बिल्कुल अंधेरा छाया रहता है।
 
कुछ गलियों में खंभों पर लाइटें लगी तो हैं, लेकिन वे केवल शोपीस ही बनकर रह गई हैं जलती नहीं हैं। कालोनी की कुछ गलियों में अंधेरा पसरा होने से ऊबड़-खाबड़ जगहों पर दोपहिया वाहन चालक आये दिन दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। रोशनी ना होने की वजह से जहां हादसे होने की संभावना रहती है, तो वहीं अपराधियों के चोरी, लूट आदि की वारदातों के अंजाम देने की भी आशंका बनी रहती है।
 
कई गलियों में रात के समय अंधेरे में महिलाओं व लड़कियों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है। कालोनी में चैन स्नैचिंग व लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की वारदातें भी कई बार सामने आ चुकी हैं। सोढी ने बताया कि जब भी लाइनमैन से बात की जाती है तो हर बार एक ही जवाब मिलता है कि बिजली का सामान नहीं है।
 
कालोनीवासियों के घरों के बिजली के बिलों में स्ट्रीट लाइट के एवज में पैसे वसूले जाते हैं, बावजूद इसके कालोनीवासी स्टीट लाइटों की सुविधा से वंचित हैं। सोढी की नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, चेयरमैन कृष्ण लाल लाम्बा व सम्बन्धित अधिकारियों से अपील है कि कालोनीवासियों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए जनहित में जल्द ही बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दरुस्त करवाया जाए
 
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
हरियाणा के रेवाड़ी में जीप ने व्यक्ति को टक्कर मारी, 50 मीटर तक घसीटा Haryana News: करनाल में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम Haryana News: करनाल के जीबीएन राजकीय पॉलिटेक्निक नीलोखेड़ी रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन Haryana News: सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को बाइक सवार ने मारी टक्कर खेल के क्षेत्र में हरियाणा का प्रदर्शन बेमिसाल : मनोहर लाल पंचकूला में सीएम फ्लाइंग की रेड: 5440 रुपए कैश, देसी शराब समेत 5 लोग गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक मई को हेलीमंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे: जरावता गुरुग्राम के डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आगः फायर ब्रीगेट की 12 गाड़ियां मौके पर Haryana News: सिक्ख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस Haryana News: मतदान की अपील करने करनाल पहुंची मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सुमन सैनी