Follow us on
Saturday, April 27, 2024
Haryana

भाजपा-जजपा करती है गौमाता के नाम पर सिर्फ राजनीति, लंपी बीमारी में छोड़ दिया अब राम भरोसे : रणदीप सुरजेवाला

August 18, 2022 02:56 PM

कैथल: सांसद व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कैथल से एक बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा-जजपा सरकार ने देश व प्रदेश की जनता को राम भरोसे छोड़ दिया है। जब भी मानव जाति व पशुओं पर कोई विपदा आती है तो भाजपा-जजपा सरकार मूकदर्शक व तमाशबीन बन उन्हें राम भरोसे छोड़ देती है।

सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में लंपी वायरस से गायों में 3 दिन में ही बढ़े 48% केस बढ़ चुके हैं। लेकिन भाजपा सरकार को सिर्फ गौमाता के नाम पर राजनीति करने के सिवाय कुछ नहीं आता। गौवंश तड़प तड़प कर मर रहा है, खट्टर सरकार की तरफ से उनके उपचार के लिए न टीकाकरण है, न डॉक्टर है, न दवा है और न दवाई है। बावजूद इसके भी भाजपा-जजपा सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।

कोरोना काल की तरह भाजपा-जजपा के नुमाइंदे बैठे एयर कंडीशनर कमरों में

रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा सरकार द्वारा पिछले 6 सालों में जनता के साथ किए जा रहे अत्याचार व तानाशाहीनता का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने साल 2016 में पहले नोटबन्दी में जनता को लाईन में खड़ा कर मौत का ग्रास बनाया। फिर 2017 में जीएसटी का काला कानून लाकर छोटे व्यापारियों, दुकानदारों, मध्यमश्रेणी के धंधे व रोजगार को खत्म किया। फिर 2020 - 2021 में लगातार 2 साल कोरोना वायरस में अपनी नाकामी से जनता व मजदूर को रामभरोसे छोड़ दिया। लाखों लोग देश के अंदर मौत का ग्रास बने और अब साल 2022 में गौमाता को भी लंपी वायरस के चपेट में राम भरोसे छोड़ दिया है।

हरियाणा में लंपी बीमारी से लगभग 30 हजार गौवंश ग्रस्त, भाजपा के पास गौमाता के लिए न टीकाकरण, न टीका, न दवा और न दवाई
  
सुरजेवाला ने कहा कि महीने भर में ही हरियाणा प्रदेश के 16 जिलों के 2,354 गांवों में लंपी वायरस से लगभग 30,000 गाय संक्रमित हैं जिनमें लगभग 200 गायों की मौत हो चुकी है। लंपी वायरस से संक्रमित में पहले स्थान पर यमुनानगर में 9,033, दूसरे स्थान पर कैथल में 4,000, तीसरे स्थान पर सिरसा में 3,899, चौथे स्थान पर अम्बाला में 2,939, पांचवें स्थान पर कुरुक्षेत्र में 2,800, छठे स्थान पर महेंद्रगढ़ में 2,500, सातवें स्थान पर करनाल में 1,128 गाय ग्रस्त हैं। लेकिन भाजपा-जजपा सरकार हमेशा की तरह मूकदर्शक व तमाशबीन बन बैठी हुई है। उन्होंने कहा कि कैथल सहित समस्त हरियाणा की जनता व गौवंश अब राम भरोसे है। पहले कोरोना काल में भाजपा-जजपा के नुमाइंदे एयरकंडीशनर कमरों से बाहर नहीं निकले, अब लंबे समय से गौवंश व भैंसों में लंपी वायरस बीमारी के कहर से खतरा बढ़ रहा है।
 
गौमाता भी राम भरोसे छोड़ दी
 
सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार के लिए न वादा की कीमत है, न नियत  है। जनता के साथ साथ अब गौमाता भी राम भरोसे छोड़ दी है। समय रहते जाग जाइये खट्टर साहेब,नहीं तो ये भोली भाली जनता जिसे भाजपा ने बार बार ठगा है। अब आगामी समय में आपको असलियत जमीन दिखा देगी। गौमाता सड़कों पर त्रस्त है, लंपी बीमारी से ग्रस्त है। लेकिन भाजपा-जजपा सरकार कोरोना काल की तरह,अब इस बीमारी में भी गौ माता की सुरक्षा करने में बिल्कुल पस्त है और लगातार निक्कमी व घमंडी खट्टर-दुष्यंत सरकार सत्ता के नशे में मस्त है।
 
सरकार की तानाशाही का शिकार
 
सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर साहेब। आखिर कब तक हरियाणा के लोग आपकी सरकार की तानाशाही का शिकार होते रहेंगे? आखिर कब तक आपकी सरकार की नाकामी व विफलता का शिकार होते रहेंगे? आखिर भाजपा सरकार का मनुष्य व पशुओं व पक्षियों की जिंदगियों के साथ खेलने का ये कैसा तरीका है? ये पब्लिक है सब जानती है, भाजपा-जजपा के तानाशाही इरादे को बिल्कुल भाँपती है।
 
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
हरियाणा के रेवाड़ी में जीप ने व्यक्ति को टक्कर मारी, 50 मीटर तक घसीटा Haryana News: करनाल में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम Haryana News: करनाल के जीबीएन राजकीय पॉलिटेक्निक नीलोखेड़ी रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन Haryana News: सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को बाइक सवार ने मारी टक्कर खेल के क्षेत्र में हरियाणा का प्रदर्शन बेमिसाल : मनोहर लाल पंचकूला में सीएम फ्लाइंग की रेड: 5440 रुपए कैश, देसी शराब समेत 5 लोग गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक मई को हेलीमंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे: जरावता गुरुग्राम के डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आगः फायर ब्रीगेट की 12 गाड़ियां मौके पर Haryana News: सिक्ख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस Haryana News: मतदान की अपील करने करनाल पहुंची मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सुमन सैनी