- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 04:35
चंडीगढ़: सरकारी दस्तावेजों से छेड़छाड़ के एक गंभीर मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर-17 थाना में एफआईआर दर्ज की है। यह मामला एस्टेट ऑफिस, सेक्टर-17 चंडीगढ़ से जुड़ा है, जहां एक सरकारी फाइल में कथित तौर पर हेरफेर किए जाने का आरोप सामने आया है। पुलिस को दी गई शिकायत में एस्टेट ऑफिस सेक्टर-17 के सहायक एस्टेट अधिकारी नवीन डैनिक्स ने आरोप लगाया कि कार्यालय की सरकारी फाइल संख्या एम-21 (1055/42बी) के दस्तावेजों के साथ जानबूझकर छेड़छाड़ की गई। शिकायत के आधार पर एस्टेट ऑफिस में तैनात ललित मोहन, क्लर्क (कॉमन कैडर) और ललित, एमटीएस (चपरासी) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
चंडीगढ़ पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 61(2), 238(बी), 316(5), 318(4), 336(3) और 340(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, मामले की जांच जारी है और दस्तावेजों की जांच के साथ-साथ संबंधित रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।