- by Vinita Kohli
- Nov, 01, 2025 05:25
पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला जिले में आज यानी शनिवार को तेंदुए की मौजूदगी को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। जानकारी के अनुसार आज दोपहर के समय जिले के सेक्टर-6 की कोठी नंबर 252 में तेंदुए के देखे जाने की सूचना मिली। जैसे ही यह खबर फैली, आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और लोगों ने एहतियातन अपने घरों में रहना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। तेंदुए को सुरक्षित तरीके से पकड़ने के लिए दोनों विभागों ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इलाके को घेर लिया गया और लोगों से अपील की गई कि वे बाहर न निकलें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।
तेंदुए की सटीक लोकेशन का पता लगाने के लिए टीम ने ड्रोन कैमरे की मदद ली। ड्रोन फुटेज में तेंदुआ भागते हुए दिखाई दिया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वह लगातार अपनी जगह बदल रहा है। इसी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है, ताकि न तो किसी नागरिक को नुकसान पहुंचे और न ही तेंदुए को। गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले भी पंचकूला के मोरनी क्षेत्र के दाबला गांव में तेंदुए की मौजूदगी सामने आई थी। वहां एक तेंदुआ रात के समय एक घर के भीतर घुस गया था। घर में मौजूद कुत्ते के तेज भौंकने से परिवार के लोग जाग गए और शोर मचाया, जिससे घबराकर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। इस घटना के बाद से ही वन विभाग इलाके में सतर्कता बरत रहा था।
लगातार सामने आ रही इन घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे खासकर सुबह और शाम के समय सावधानी बरतें, बच्चों को अकेले बाहर न भेजें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या वन विभाग को दें। साथ ही वन विभाग द्वारा तेंदुए की निगरानी और उसे सुरक्षित तरीके से पकड़ने के प्रयास लगातार जारी हैं।