- by Vinita Kohli
- Nov, 06, 2025 06:31
प्रताप नगर: यमुनानगर एंटी नारकोटिक्स सेल को लगातार दूसरे दिन बड़ी सफलता मिली है। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक थार गाड़ी से करीब डेढ़ क्विंटल चूरापोस्त बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब निवासी संजय खान नाम के नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी हरियाणा में बड़ी सप्लाई की तैयारी में था, लेकिन सतर्क पुलिस टीम ने उसे हथनीकुंड के रास्ते दबोच लिया। इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जिला पुलिस नशा तस्करी के विरुद्ध सख्त रुख अपनाए हुए है और बड़े नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली थी कि पांवटा साहिब निवासी एक युवक काले रंग की थार गाड़ी में भारी मात्रा में चूरापोस्त लेकर हरियाणा की सीमा में प्रवेश करने वाला है।
सूचना के बाद डीएसपी रजत गुलिया के नेतृत्व में टीम ने रणनीति बनाकर नाका बंदी की और संदेह के आधार पर थार को रोका। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से करीब डेढ़ क्विंटल चूरापोस्त बरामद हुई। इस पर आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और तत्काल कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई। डीएसपी रजत गुलिया ने बताया कि आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। पुलिस अब आरोपी को रिमांड पर लेकर उसके सप्लायर, ग्राहकों और पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने का प्रयास करेगी। यह पता लगाया जा रहा है कि वह यह नशीला पदार्थ कहां से लेकर आया था और इसे किन क्षेत्रों में खपाने की योजना बनाई गई थी। जिस प्रकार बड़ी मात्रा में चूरापोस्त बरामद हुई है, उससे साफ है कि आरोपी किसी संगठित गिरोह के साथ जुड़ा हुआ है, जिसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।
गौरतलब है कि हाल ही में हरियाणा डीजीपी ओपी सिंह ने भी थार गाड़ियों के माध्यम से नशा तस्करी को लेकर चिंता जताई थी। अब लगातार सामने आ रही घटनाएं इस बयान को काफी हद तक सही साबित करती दिखाई दे रही हैं। इससे पहले भी बीते मंगलवार को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 812 ग्राम हेरोइन के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया था, जिसकी कीमत करीब 90 लाख रुपये बताई गई थी। लगातार मिल रही सफलताओं से पुलिस का मनोबल बढ़ा है और नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में फलने-फूलने नहीं दिया जाएगा। सीमावर्ती इलाकों, राजमार्गों और संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि अगर कहीं भी नशा तस्करी से जुड़ी कोई जानकारी मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समाज को इस जहर से बचाया जा सके।