- by Vinita Kohli
- Nov, 06, 2025 06:31
यमुनानगर: प्रताप नगर में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। पावटा साहिब से दिल्ली जा रही हरियाणा रोडवेज की बस ने कॉलेज जा रही 6 छात्राओं को कुचल दिया। हादसे में एक छात्रा की मौत की सूचना है, जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हैं। बस चालक नशे में बताया जा रहा है। गुस्साए छात्रों ने चालक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चालक व परिचालक को हिरासत में ले लिया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रताप नगर में प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। गंभीर हालत में एक छात्रा को पीजीआई चंडीगढ़ भेजा गया, जिसकी स्थिति नाजुक बताई गई है।
घायल छात्राओं की पहचान आरती (21), अर्चिता (19), मुस्कान (21), संजना (20), अंजली (20) और अमनदीप (20) के रूप में हुई है। इनमें कुटीपुर निवासी आरती पुत्री रामकुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के विरोध में छात्रों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया। सूचना मिलते ही एसडीएम छछरौली रोहित कुमार और रोडवेज अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रदर्शनरत छात्रों ने रोडवेज के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद चालक को सस्पेंड करने, सख्त कार्रवाई और बसों की व्यवस्था के आश्वासन पर जाम खोला गया।