Thursday, Jan 29, 2026

बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर, जमीनी हकीकत सरकार के दावों से उलट : अर्जुन चौटाला


65 views

जगाधरी: इनेलो के युवा नेता एवं रानियां से विधायक अर्जुन सिंह चौटाला ने यमुनानगर-जगाधरी में आयोजित युवा सम्मेलन के दौरान प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हरियाणा का युवा आज बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कमजोर होती व्यवस्थाओं से सबसे अधिक परेशान है। सरकार के बड़े-बड़े दावे केवल कागजों तक सीमित हैं, जबकि जमीनी स्तर पर हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। अर्जुन चौटाला ने कहा कि इनेलो द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले में युवा सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि युवाओं की समस्याओं को सीधे सुना जा सके और उन्हें मजबूती से मंच दिया जा सके। उन्होंने बताया कि बीते एक वर्ष से वे लगातार युवाओं से संवाद कर रहे हैं और हर जिले में एक जैसी पीड़ा सामने आ रही है—न रोजगार है, न पारदर्शिता और न ही भविष्य की कोई स्पष्ट दिशा। 


सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि रोजगार के अवसर लगातार घट रहे हैं। पढ़े-लिखे युवा दर-दर भटकने को मजबूर हैं और शिक्षा व्यवस्था भी कमजोर होती जा रही है। युवाओं को सपने दिखाए गए, लेकिन वास्तविकता में उनका भविष्य अंधकार की ओर धकेला जा रहा है। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अर्जुन चौटाला ने कहा कि प्रदेश में एक के बाद एक बड़े घोटाले सामने आए, लेकिन आज तक किसी भी दोषी को सजा नहीं मिली। एचबीएससी कार्यालय से पैसों से भरी पेटियां मिलने जैसी घटनाओं ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया, फिर भी न जिम्मेदारी तय हुई और न ही कोई ठोस कार्रवाई हुई। उन्होंने कहा कि धरना-प्रदर्शन और मीडिया में आवाज उठने के बावजूद सरकार चुप्पी साधे रही।


अर्जुन चौटाला ने कहा कि पिछले चुनाव में युवाओं ने बदलाव की उम्मीद में वोट दिया था, लेकिन उनकी उम्मीदों के साथ विश्वासघात हुआ। आज युवा खुद आगे आकर बदलाव की मांग कर रहा है और इनेलो से इस संघर्ष का नेतृत्व करने की अपील कर रहा है। उन्होंने सरकार पर सामाजिक सौहार्द को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि “सोशल इंजीनियरिंग” के नाम पर समाज को जाति और वर्गों में बांटने की राजनीति की जा रही है, जबकि प्रदेश को एकजुट रखने की जरूरत है। अर्जुन चौटाला ने कहा कि असली नेता वही होता है, जो जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुने, समाधान करे और अपने वादों पर खरा उतरे। इनेलो युवाओं, किसानों और गरीब वर्ग की आवाज को मजबूती से उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। अंत में उन्होंने दावा किया कि युवा सम्मेलनों के माध्यम से इनेलो संगठन लगातार मजबूत हो रहा है और प्रदेश में बदलाव की लहर साफ दिखाई देने लगी है। आने वाले समय में हरियाणा की राजनीति में बड़ा परिवर्तन तय है।

author

Vinita Kohli

बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर, जमीनी हकीकत सरकार के दावों से उलट : अर्जुन चौटाला

Please Login to comment in the post!

you may also like