Follow us on
Friday, April 26, 2024
Haryana

Khelo India Youth Games: बॉक्सिंग में हरियाणा की छोरियां छोरों से आगे

June 13, 2022 05:10 PM
चंडीगढ़: हरियाणा में पंचकूला के ताऊ देवी लाल खेल परिसर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के आखिरी दिन बॉक्सिंग मुकाबलों को देखने के लिए खेल प्रेमियों की भीड़ देखते ही बन रही थी। बहुउद्देशीय हॉल मिनी क्यूबा बना हुआ था। जहां पर हरियाणा की 8 लड़कियों व 5 लडक़ों के फाइनल मुकाबले चल रहे थे। 

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया से जुड़े तकनीकी अधिकारी, देशभर से आए मैच रैफरी, ज्यूरी सदस्य, कोच व खिलाडिय़ों के अभिभावकों सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। पंचकूला के कई स्कूलों के बच्चों ने भी मैच का आनंद उठाया।

80 पदकों के लिए मुकाबले - 20 स्वर्ण, 20 रजत व 40 कांस्य
हरियाणा के लडक़ों की टीम के कोच राजबीर सिंह रंगा के अनुसार बॉक्सिंग में विभिन्न भार वर्गों में कुल 20 गोल्ड पदकों के लिए मुकाबले होने निर्धारित होते हैं। उन्होंने कहा कि आशा है कि 10 गोल्ड हरियाणा को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग के प्रति हरियाणा के खिलाडिय़ों का रूझान पिछले कई वर्षों से बढ़ा है। हरियाणा की टीम में प्रत्येक जिले से कोई न कोई खिलाड़ी प्रतिनिधित्व कर रहा है। बॉक्सिंग अन्य खेलों के मुकाबले जोखिम भरा खेल है।

खेलो इंडिया यूथ गेेम्स में 18 आयु वर्ग तक के ही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को तैयार करने में जहां कोच व खेल अकादमियों की भूमिका होती है वहीं उससे भी ज्यादा खिलाड़ी के अभिभावकों की रहती है। आज इस हॉल में कई खिलाडिय़ों के माता-पिता की उपस्थिति दिखा रही है कि उनमें भी खेल भावना कूट-कूट कर भरी हुई है।

 
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
Haryana News: सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को बाइक सवार ने मारी टक्कर खेल के क्षेत्र में हरियाणा का प्रदर्शन बेमिसाल : मनोहर लाल पंचकूला में सीएम फ्लाइंग की रेड: 5440 रुपए कैश, देसी शराब समेत 5 लोग गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक मई को हेलीमंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे: जरावता गुरुग्राम के डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आगः फायर ब्रीगेट की 12 गाड़ियां मौके पर Haryana News: सिक्ख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस Haryana News: मतदान की अपील करने करनाल पहुंची मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सुमन सैनी Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलेंगे शिवालिक एरिया संघर्ष समिति के किसान पर्यावरण विषय पर आयोजित विशेष लैक्चर में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियो ने लिया भाग मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सुना किसानों का दर्द, ओलावृष्टि से खराब फसलों का लिया जायजा