Follow us on
Friday, April 26, 2024
Haryana

सोनीपत: गन्नौर नई अनाज मण्डी में मनाया गया योग दिवस कार्यक्रम

June 21, 2022 02:23 PM
गन्नौर(सोनीपत): 08वें अंतर्राष्टï्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में गन्नौर की नई अनाज मण्डी में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम सुरेन्द्र दून ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए उपस्थित गन्नौर वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व योग दिवस के पावन अवसर पर प्रत्येक नागरिक को प्रतिदिन योग करने का संकल्प लेना चाहिए। योग से मनुष्य का शरीर पूर्ण रूप से स्वस्थ रहता है और वह दीर्घायु होता है। योग दिवस कार्यक्रम में जिला परिषद सोनीपत की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं बीडीपीओ गन्नौर अंकिता वर्मा सहित सैकड़ों बच्चों, युवाओं, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने योगासन किया।
 
एसडीएम सुरेन्द्र दून ने कहा कि मनुष्य को अगर स्वस्थ रहना है तो जीवन में योग को अवश्य ही अपनाना होगा। योग से  शरीर स्वस्थ ही नहीं रहता बल्कि कई बीमारियों से भी निजात पाया जा सकता है। उन्होंने योग दिवस कार्यक्रम में स्वयं भी योगासन की क्रियाएं की और सैकडों की संख्या में मौजूद युवाओं को योग के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि योग के अपनाने से बीमारियों से मुक्ति मिलेगी और स्वास्थ्य विभाग का खर्च भी बचेगा, जिसे अन्य कार्यो पर खर्च किया जा सकेगा। इसके लिए गांवों में योगशालाएं एवं व्यायामशालाएं खोली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि योग दिवस को निरोग दिवस के रूप में मनाएं और इन्हे केवल आसन न समझें बल्कि दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। 
 
एसडीएम ने कहा कि पांच हजार साल पहले ऋषि-मुनियों ने योग साधन को अपनाया और 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में योग को अंतर्राष्टï्रीय दिवस के रूप में मान्यता प्राप्त करने का प्रस्ताव रखा था, जिसका 177 देशों ने समर्थन किया। अब विश्व के 200 से अधिक देशों ने योग को मान्यता दी है और वहां पर योग किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने योग दिवस कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं से किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग समाज व राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि हमें औषधीय पौधे लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण संरक्षरण के साथ-साथ हम अपने घर पर भी उसे बीमारियों से उपचार के लिए प्रयोग कर सकें।
 
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
Haryana News: सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को बाइक सवार ने मारी टक्कर खेल के क्षेत्र में हरियाणा का प्रदर्शन बेमिसाल : मनोहर लाल पंचकूला में सीएम फ्लाइंग की रेड: 5440 रुपए कैश, देसी शराब समेत 5 लोग गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक मई को हेलीमंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे: जरावता गुरुग्राम के डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आगः फायर ब्रीगेट की 12 गाड़ियां मौके पर Haryana News: सिक्ख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस Haryana News: मतदान की अपील करने करनाल पहुंची मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सुमन सैनी Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलेंगे शिवालिक एरिया संघर्ष समिति के किसान पर्यावरण विषय पर आयोजित विशेष लैक्चर में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विद्यार्थियो ने लिया भाग मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सुना किसानों का दर्द, ओलावृष्टि से खराब फसलों का लिया जायजा