- by Vinita Kohli
- Nov, 06, 2025 06:31
यमुनानगर: कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला खनिज प्रतिष्ठान (DMF) की बैठक जिला सचिवालय में आयोजित हुई। बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा भी बैठक में मौजूद रहे। मंत्री राणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने लंबित कार्य नवंबर माह तक हर हाल में पूरा करें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में सामग्री की गुणवत्ता की नियमित जांच की जाए और किसानों व आमजन के लिए प्राप्त बजट का पूरा उपयोग सुनिश्चित किया जाए ताकि कोई राशि लैप्स न हो। इसी कड़ी में रेडक्रॉस समिति के माध्यम से पात्र दिव्यांगजन को ट्राई साइकिल, कृत्रिम अंग और हियरिंग मशीन उपलब्ध कराने के लिए 5 लाख रुपये जारी किए गए।
उन्होंने बताया कि एससी धर्मशालाओं व अंबेडकर भवनों में सोलर इन्वर्टर लगाए गए हैं। इससे संबंधित अधिकारी उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र जमा कराएं ताकि आगे भी नए विकास कार्य शुरू किए जा सकें। मंत्री ने बताया कि 150 सोलर इन्वर्टर और 150 ई-रिक्शा नामित गांवों में वितरित किए जा चुके हैं। इसके अलावा जिले में लगभग 200 स्पोर्ट्स किट भी खिलाड़ियों को दी गई हैं। उन्होंने कहा कि खेल नशा प्रवृत्ति रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मंत्री राणा ने सभी विभागों को हरियाणा सरकार की योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने के निर्देश दिए ताकि लाभ सीधे आमजन तक पहुंचे। उन्होंने गांवों में कूड़ा प्रबंधन को भी प्राथमिकता से लागू करने को कहा। स्कूल रिपेयर वर्क, रेडक्रॉस और दिव्यांगों के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद को भी तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए।
विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि विकास कार्यों पर खर्च की गई राशि का अधिकतम सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए ताकि जनता को सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने खनन प्रभावित गांवों की सूची तैयार करने पर जोर दिया। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मंत्री को भरोसा दिलाया कि सभी विभाग समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करेंगे और सरकार के फंड का उचित उपयोग किया जाएगा। बैठक में जिला खनन अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, डीडीपीओ नरेंद्र सिंह, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन पुनीत मित्तल, सिंचाई विभाग एक्सईएन विनोद कुमार, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र सिंह, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. वागीश गुटैन सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।